लोगों के बीच इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी वैल्यू


By Priyanka Pal21, Feb 2024 05:13 PMjagranjosh.com

बढ़ाएं अपनी वैल्यू

क्या आपको कभी लगता है लोग आपकी बात को नजर अंदाज कर देते हैं? तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी ट्रिक्स जिससे आपको अपनी लाइफ में इतनी वैल्यू मिलने लग जाएगी कि सब लोग आपकी बात को मानेंगे और आपके हर काम बनते चले जाएंगे।

वैल्यू

यहां वैल्यू का मतलब है ज्यदा रिस्पेक्ट ज्यादा लोग आपकी बात को मानेंगे, सुनेंगे समझेंगे और आपसे सीखेंगे। क्योंकि आपकी लाइफ सोशल लाइफ है। ऐसे बहुत सारे मौके आते हैं आपकी मेंटल हेल्थ को कोई भी डिस्टर्ब करके चला जाता है। आपकी इंसल्ट या मजाक बनाकर चला जाता है तो, आगे बताए गए ट्रिक्स आपके बड़े काम आ सकते हैं।

खुद की कदर करें

जो रिस्पेक्ट आप दूसरों से एक्सपेक्ट कर रहे होते हैं उसके लिए पहले खुद की कदर करना सीखें। इसी के साथ खुद को इस लायक बनाना चाहिए कि लोग आपकी इज्जत करें।

इंप्रूव करें

जब तक आप अपने आप को इंप्रूव नहीं करोगे आपकी वैल्यू नहीं बढ़ेगी। आपकी जिंदगी भी इन्हीं लेवल पर निर्भर रहेगी। जैसे - जैसे आप खुद को डेवलप करते हो अलग लेवल पर जाते हो आपकी वैल्यू बढ़ती रहती है। लोग आपकी इज्जत करना ज्यादा कर देते हैं।

मोटिव

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अपना मोटिव रखें। अगर आप कुछ भी नहीं कर रहे तो आपकी वैल्यू नहीं बढ़ सकती। ये सिर्फ आप पर ही निर्भर करता है की आप अपने आप को कैसे डेवलप कर रहे हो।

स्किल इंप्रूव

अपने काम से रिलेटिड कोई स्किल सीखें। अपनी कम्यूनिकेशन स्किल को इंप्रूव करें। या अगर आप म्यूजिक गाने के शौकीन हो तो इसे सीख सकते हैं। जीवन में डेवलपमेंट बहुत जरूरी है। अपनी खामियों पर काम करना पड़ेगा तभी लोग आपकी वैल्यू करेंगे।

खुद को बेहतर बनाओ

हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करो। अपनी कमियों पर काम करना शुरू करो। अपने कंफर्ट जॉन से बाहर निकालो, नई - नई चीजों सीखो। जिससे आफ अपनी लाइफ को बहतर बना सकते हो। आपकी जिंदगी में परेशानी और समस्याएं तो आएंगी पर उन सब का आपको सामना करना तभी आ पाएगा जब आप उनसे घबराना छोड़ेगे।

आइडल

आप दूसरों के आइडल जीवन में तभी बन सकते हैं जब आप कठिन परेशानियों से निकलना जानते हो। लोग आपसे राए मांगने लगते हैं। आपकी वैल्यू तभी बढ़ती है जब उन्हें आपके स्ट्रगल के बारे में पता चलता है।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग छिन सकती है बच्चे का कॉन्फिडेंस