साउथ कोरिया में एग्जाम पहले सॉल्व करने पर केस, जानिए वजह
By Priyanka Pal
21, Dec 2023 01:42 PM
jagranjosh.com
कॉलेज एडमिशन
साउथ कोरिया में कॉलेज एडमिशन के लिए होने वाली सबसे कठिन परीक्षा सुनेउंग को 90 सेकंड पहले सॉल्व करने पर केस दर्ज।
स्टूडेंट का आरोप
अगर कोर्ट में स्टूडेंट के आरोप साबित हो जाते हैं तो सरकार को हर स्टूडेंट को 12 लाख 77 हजार रुपए देने होंगे।
आसान नहीं कॉलेज में एडमिशन
साउथ कोरिया में कॉलेज एडमिशन के लिए होने वाली ये परीक्षा बहुत कठिन मानी जाती है जिसमें स्टूडेंट को पेपर सॉल्व करने के लिए 8 घंटे का समय दिया जाता है।
तैयारी
इस पेपर को पास करने के लिए स्टूडेंट्स को लंबे वक्त से तैयारी करनी होती है और अलग - अलग विषय की परीक्षा देनी होती है।
करियर
इसी एग्जाम से स्टूडेंट का भविष्य तय होता है यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट, जॉब्स आदि तय किया जाता है।
सरकार
इस परीक्षा के लिए जितनी तैयारी स्टूडेंट करते हैं उतनी ही सिस्टम भी करता है ताकि वे परीक्षा आराम से दे सकें।
कितने स्टूडेंट ने दिया एग्जाम
ये परीक्षा करीब 5 लाख स्टूडेंट ने दी और स्टूडेंट ने जो केस फाइल किया है उसमें कहा गया है कि पेपर के दौरान घंटी पहले बजा दी गई।
जामिया मिलिया के यूजी कोर्स में एंट्री और एग्जिट पॉलिसी
Read More