SSC MTS 2022: जानें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाईArbaaj
By Arbaaj Khan
16, Feb 2023 03:03 PM
jagranjosh.com
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जल्द ही एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया को बंद करने वाला हैं।
लास्ट डेट&एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया 17 फरवरी को बंद होने वाली हैं।
कैसे करें अप्लाई &उम्मीदवार को राजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन भुगतानएसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन के भुगतान करने की आखिरी डेट 19 फरवरी हैं।
करेक्शन विंडोआपको बता दें कि आवेदन में करेक्शन में लिए विंडों 23 फरवरी को खुलेंगा और 24 फरवरी को बंद हो जाएंगा।
परीक्षाएसएससी एमटीएस परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित होगी और ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
इतने पदों पर भर्तीस्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित एग्जाम कुल 12532 पदों के लिए होनी हैं।
Thank You For Watching
IAF अग्निवीर एग्जाम: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
Read More