इन टिप्‍स से NEET UG 2023 में 700 स्कोर कर सकते हैं आप


By Prakhar Pandey2023-03-14, 17:59 ISTjagranjosh.com

स्ट्रेटजी

इन स्ट्रेटजी का प्रयोग कर आप भी नीट यूजी की परीक्षा में 700 से अधिक नंबर स्कोर कर सकते हैं।

स्टडी की प्लानिंग करें

स्टडी प्लान बनाकर उसे लगातार फॉलो करें और एग्जाम पैटर्न को समझें और सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़े।

अपनी कमजोरी पर ध्यान दें

स्टूडेंट्स सबसे पहले अपनी कमजोरी को ढूंढे और उस पर काम करें। इससे आपके ओवरऑल स्कोर में काफी सुधार होने की संभावना हैं।

प्रैक्टिस

पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स को प्रैक्टिस करें और लगातार मॉक टेस्ट देते रहें इससे आप अपनी ताकत और कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं।

रिवीजन

जिन टॉपिक्स में दिक्कत आ रही हों उन्हें ज्यादा समय दें और बार-बार उन टॉपिक्स को रिवाइज कर अपने ज्ञान को मजबूत करें।

कॉन्सेप्ट क्लियर करें

एग्जाम के लिए कोई भी टॉपिक रटने के बजाय उसका कॉन्सेप्ट अपने दिमाग में क्लियर करें। कॉन्सेप्ट की समझ होने से आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स भी बेहतर होगी।

टाइम मैनेजमेंट

खुद को एक तय समय में टॉपिक पढ़ने या तैयार करने के लिए एक टास्क दे और उसे उसी टाइम में पूरा करें, इससे आपकी टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस में सुधार आएगा।

पॉजिटिव एटीट्यूड

एग्जाम के दौरान पॉजिटिव एटीट्यूड रखें और कॉन्फिडेंस में रहें। अपनी पेपर राइटिंग की स्पीड को बढ़ाए।

ब्रेक लें

समय समय पर पढ़ाई से छोटा-छोटा ब्रेक लेते रहें। जीके और करेंट अफेयर्स के बारे में अच्छे से पढ़ के जाए। जहां भी दिक्कत महसूस करें अपने टीचर या मेंटर से लगातार कंसल्ट करते रहें।

Motivational Quotes from Alber Einstein