हमेशा कॉन्फिडेंस दिखेगा आपका बच्चा, सिखाएं ये पॉजिटिव बातें


By Mahima Sharan06, Dec 2024 12:26 PMjagranjosh.com

बच्चों का आत्मविश्वास कैसे बढ़ा

आज के समय में चाहें स्कूल लाइफ हो या जॉब कॉन्फिडेंस सभी में जरूरी है और इसके नींव बचपन से ही डाली जाती है। बच्चों को आज से आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्ट्रांग लाइंस के बारे में बताएंगे, जो आपके बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेंगे-

मैं अपनी परेशानी का हल ढूंढ सकता हूं

बच्चों को अपनी परेशानियों के लिए किसी पर निर्भर रहना न सिखाएं। उन्हें हमेशा ही यह सिखाएं की वे अपनी परेशानियों से खुद निपट सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी के सहारे की आवश्यकता नहीं हैं। यह चीज बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।

मैं नई चीजें सीख सकता हैं

बच्चों को हमेशा से ही नई स्किल्स सीखने के लिए प्रेरित करें ताकि उन्हें भविष्य में कुछ नया सीखने में परेशानी न हो। बच्चों में विश्वास जगाए की वे नई चीजें सीख सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर बच्चे अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर कुछ नया सीखने में हिचकिचाते हैं।

मेरे विचार भी मैटर करते हैं

ज्यादातर माता-पिता बच्चों के विचारों को अहमियत नहीं देते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में अपनी राय रखने में झिझक होती हैं। इसलिए बच्चों को बचपन से ही सिखाएं की उनके विचार भी मैटर करते हैं और उन्हें खुलकर बोलने का हक है।

मुझे हार नहीं माननी चाहिए

हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह होते हैं। इसलिए बच्चों को बचपन से हार को स्वीकार करना और दोबारा प्रयास करना सीखाएं। उन्हें बताएं की बार-बार गिरने का यह मतलब नहीं होता है कि आप हार गए हैं, इसका अर्थ है गलतियों को सुधारकर दोबारा प्रयास करना।

इन तरीकों से आप बच्चों में आत्मविश्वास भर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

केवल क्लासमेट ही नहीं, पेरेंट्स की ये आदतें भी बच्चों को करती हैं बुली, तुरंत बदलें