बोर्ड परीक्षा लिखते समय स्टूडेंट्स करते हैं ये गलतियां
By Arbaaj22, Feb 2023 01:49 PMjagranjosh.com
बोर्ड एग्जाम
भारत के सभी राज्यों में बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हो रही हैं, और कई राज्यों में हो चुकी हैं।
मार्क्स
बोर्ड एग्जाम की काफी अहमियत होती हैं,12वीं के मार्क्स ही तय करते हैं कि आप कितने बेहतर कॉलेज में पढ़ सकते हैं।
गलतियां
अच्छे मार्क्स के लिए जरूरी है कि आप एग्जाम में उन गतलियों को न करें जिससे आपके नंबर कट सकते हैं।
शुरुआत
एग्जाम शुरू होते ही पेपर न लिखे बल्कि शुरुआत के 15 मिनट में पेपर लिखने को रणनीति बनाए।
प्रश्न को समझे
उत्तर लिखने से पहले प्रश्न के भाव को समझें कि प्रश्न में आखिर क्या बोला जा रहा है,फिर उत्तर को लिखें।
शब्द सीमा
उत्तर लिखते समय स्टूडेंट्स शब्द सीमा का ध्यान नहीं रखते जिससे काफी नुकसान होता है, अगर आप शब्द सीमा का ख्याल रखें तो इससे आप समय का सही उपयोग कर पाएंगे।
लघु प्रश्न
ज्यादा मार्क्स वाले और जिस के जवाब आते हो उन सवालों को सबसे पहले हल करने की कोशिश करे। अक्सर छात्र काम नंबर वाले सवालों को सजा सजा के लिखते है ऐसा बिल्कुल न करें।
लास्ट के 30
छात्र अक्सर परीक्षा के लास्ट समय को गलत उपयोग करते हैं, एग्जाम के आखिरी 30 मिनटों का उपयोग कम नंबर वाले प्रश्नों पर करें।
हाईलाइट
बोर्ड के स्टूडेंट्स जल्दी जल्दी के चक्कर में हाइलाइट नहीं करते है, आपने जो भी उत्तर लिखा हो उस में जो इंपॉर्टेंट लगे उसे जरूर हाइलाइट करे।