करियर चुनने से पहले स्टूडेंट्स इन बातों का रखें जरूर ध्यान


By Arbaaj2023-03-06, 12:00 ISTjagranjosh.com

करियर

अक्सर छात्रों में करियर को लेकर चिंताएं होती हैं कि किस क्षेत्र में और कैसे करियर चुने।

12वीं क्लास

स्कूल की पढ़ाई पूरी यानी 12वीं पास करने के बाद छात्रों को करियर चुनने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

रुचि

आपको किस विषय और किस तरह के क्षेत्र में जाना पसंद उसी में करियर बनाने की सोचें ताकि बाद में अफसोस न हो की बिना रुचि वाले फील्ड को क्यों चुना।

सलाह लें

सलाह काफी फायदेमंद मानी जाती हैं ऐसे में किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उस विषय से जुड़े लोगों से सलाह जरूर लें।

रिसर्च करें

आज इंटरनेट का युग है तो आप किसी भी विषय के बारे में घर बैठे रिसर्च कर सकते हैं कि इस क्षेत्र में आप फिट हो पाएंगे कि नहीं।

डाउट्स क्लियर

छात्र किसी भी कोर्स को चुनना चाह रहे और अगर उससे जुड़े कोई भी डाउट्स को तो उसे सबसे पहले क्लियर करें।

फ्यूचर

फ्यूचर को जरूर ध्यान में रखते हुए किसी भी फील्ड को चुनें कि इस के बाद आपका फ्यूचर कैसा होगा।

जल्दबाजी न करें

करियर चुनते समय अक्सर छात्र जल्दबाजी करते हैं ऐसा बिल्कुल न करें जल्दबाजी से नहीं दिमाग से काम लें।

NEET UG 2023 Registration : Check Latest Updates Here