स्टूडेंट्स जरुर सीखें ये डिजिटल स्किल्स, होगा ब्राइट फ्यूचर।


By Gaurav Kumar12, Aug 2022 04:39 PMjagranjosh.com

कोडिंगकोडिंग दरअसल कंप्यूटर पर काम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण फ्यूचर लैंग्वेज है एक स्टूडेंट् को बेसिक्स कोडिंग आनी चहिए।

ब्रांडिंगआजकल ब्रांडिंग केवल एक कॉर्पोरेट मामला ही नहीं रह गया है बल्कि स्टूडेंट् स्किल्स में शामिल हो गया है।

क्लाउड सॉफ्टवेयरयह डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट का सबसे जरुरी हिस्सा है इसलिए, स्टूडेंट्स के लिए यह स्किल सीखना भी काफी जरुरी है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिसकंप्यूटर के बेसिक कोर्स में ही स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट की बेहद जरुरी जानकारी होनी चहिए।

बैंकिंग एप्सआजकल ऑनलाइन बैंकिंग समय की मांग बन चुकी है इसलिए&आपको बेसिक ऑनलाइन बैंकिंग की अच्छी समझ और जानकारी होनी चहिए।

कंटेंट राइटिंग एंड कंटेंट मैनेजमेंट

इमेज एडिटिंग

Read More

अपने लिए स्टडी कोर्स चुनने से पहले इन पॉइंट्स का जरुर रखें ध्यान।