क्या होती है बोर्ड टॉपर्स की स्टडी स्ट्रेटजी?


By Mahima Sharan01, May 2024 01:15 PMjagranjosh.com

टॉपर बच्चों की आदतें

कई बच्चों को लगता है कि क्लास के टॉपर छात्र दिन भर पढ़ाई करते रहते हैं। उनके मन में यह धारणा होती है कि टॉपर बनने के लिए सब कुछ त्यागना होगा और केवल स्कूल, कोचिंग और सेल्फ स्टडी पर ध्यान देना होगा।

आप भी बन सकते हैं टॉपर

लेकिन ऐसा नहीं है। एक औसत छात्र भी पढ़ाई में टॉपर बन सकता है। टॉपर्स हमारे और आपके बीच से ही निकलते हैं। तो फिर उनमें ऐसा क्या है जो उन्हें पढ़ाई में सामान्य बच्चों से अलग बनाता है?

ये है फंडा

दरअसल, वह हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क में विश्वास रखते हैं। वह भी उसी स्कूल और कोचिंग में जाते है जहां उसकी क्लास के दूसरे बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन उनका पढ़ाई का तरीका उन्हें सबसे अलग बनाता है।

पढ़ाई के घंटे तय करें

परीक्षा में टॉप करने के लिए रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है। आप दिन में 3-4 घंटे पढ़ाई करके भी टॉप कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी पढ़ाई का रूटीन बनाएं उसे नियमित रखें। इसे हर दूसरे दिन न बदलें।

स्मार्ट स्टडी से मदद मिलेगी

किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए कड़ी मेहनत से ज्यादा स्मार्ट वर्क की जरूरत होती है। कुछ बच्चे दिन में 14-15 घंटे पढ़ने के बाद भी फेल हो जाते है, बल्कि कुछ मात्र 2-3 घंटे पढ़कर टॉप करते हैं। दरअसल, पढ़ाई के दौरान ध्यान रखना जरूरी है।

अपने स्वयं के नोट्स तैयार करें

अगर आप दूसरों से नोट्स लेकर पढ़ाई कर रहे हैं तो आपका टॉपर बनना मुश्किल है। अगर आप वाकई 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाना चाहते हैं तो पढ़ाई के साथ-साथ अपने नोट्स भी तैयार करते रहें। इससे कॉन्सेप्ट को समझने में आसानी होगी।

स्वयं का परीक्षण भी जरूरी है

परीक्षा से पहले ढेर सारे मॉक टेस्ट का प्रयास करें। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें और बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर देखें। इससे आपको परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना को समझने में मदद मिलेगी।

इन टिप्स को फॉलो कर के आप भी टॉपर बन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

बढ़ाना चाहते हैं बच्चों का ब्रेन पावर, तो उनसे करवाएं ये 6 काम