Success Story: किस IPS पर आ रही है फिल्म '12th Fail'
By Mahima Sharan20, Sep 2023 05:05 PMjagranjosh.com
सक्सेज स्टोरी
जब हम आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की सफलता की कहानियां पढ़ते हैं तो हमें आमतौर पर पता चलता है कि वे बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे।
पढ़ाई में नहीं थी दिलचस्पी
लेकिन आज हम एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर की कहानी लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ाई में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी इसके अलावा परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब थी।
आईपीएस मनोज कुमार
यहां हम बात कर रहे हैं IPS मनोज कुमार शर्मा की जो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं। मनोज कुमार शर्मा बेहद ही गरीब परिवार से संबंधित कक्षा 9 और कक्षा 10 में तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण है।
12वीं में सभी सब्जेक्ट में फेल
12वीं की बोर्ड परीक्षा में वे हिंदी को छोड़कर सभी विषयों में फेल हो गए। हालांकि, बाद में मनोज के जीवन में एक घटना घटी और इसने उनकी दुनिया बदल दी।
12वीं में हुआ प्यार
12वीं में मजोन को एक लड़की से प्यार हो गया था, लेकिन परीक्षा में फेल होने के कारण उन्होंने उसे प्रपोज नहीं किया। हालांकि बाद में लड़की ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया।
काफी संघर्षों से जूझे
आईपीएस बनने के लिए मनोज कुमार शर्मा को हर मोर्चे पर काफी संघर्ष करना पड़ा। कुछ पैसे कमाने के लिए उन्हें टेम्पो चलाना पड़ा और कभी-कभी रात में कई बार भिखारियों के साथ भी सोना पड़ता था।
लाइब्रेरी में किया काम
उन्होंने दिल्ली में एक लाइब्रेरी में भी काम किया और यह उनके लिए बहुत उपयोगी निर्णय था। लाइब्रेरी में उन्होंने गोर्की और अब्राहम लिंकन से लेकर मुक्तिबोध तक कई मशहूर लेखकों की किताबों और शख्सियतों के बारे में पढ़ा।
ऑल इंडिया रैंक
मनोज कुमार शर्मा ने एक के बाद एक यूपीएससी के चार प्रयास दिए। जिसमें वे पहले तीन प्रयासों में असफल रहे लेकिन, फिर चौथे प्रयास में उन्होंने बाजी मार ली और ऑल इंडिया में 121 रैंक हासिल किए।
लोगों ने दिया प्यारा नाम
वह वर्तमान में मुंबई पुलिस में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात हैं। आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का अंदाज दबंग है जिसकी वजह से कुछ लोग उन्हें सिंघम और सिम्बा भी कहते हैं।
Net Worth: ये है इंडियन यूट्यूबर प्राजक्ता कोली की सक्सेस स्टोरी