किसी मॉडल से कम नहीं हैं ये IAS ऑफिसर


By Mahima Sharan22, Sep 2023 11:26 AMjagranjosh.com

आईएएस प्रियंका

प्रियंका गोयल दिल्ली की रहने वाली हैं 12वीं की पढ़ाई उन्होंने महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल, पीतमपुरा से की है। फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरी की

यूपीएससी की तैयारी

ग्रेजुएशन के बाद वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। उन्होंने कुल 6 अटेंप्ट दिए, वहीं अगर वह 2022 में भी असफल हो जाती तो सरकारी ऑफिसर बनने का सपना अधुरा रह जाता।

कठिन था सफर

प्रियंका गोयल का वैकल्पिक विषय लोक प्रशासन था। इसमें उन्हें 292 अंक हासिल हुए थे। यूपीएससी परीक्षा का सफर काफी कठिन था। उसे यह भी नहीं पता था कि वह कभी सफल होगी भी या नहीं।

नहीं था उचित ज्ञान

यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास के दौरान प्रियंका गोयल को पाठ्यक्रम का उचित ज्ञान नहीं था। जिसके कारण उन्हें प्रीलिम्स क्लियर करने में मुश्किल हुई और वह उसमें विफल रहीं। फिर दूसरे प्रयास में भी कट-ऑफ सूची में जगह बनाने से चूक गईं।

तीसरा ट्राई

उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही थी क्योंकि तीसरे प्रयास में मेंस में फेल हुई फिर चौथी ट्राई में सीसैट से पिछड़ गई थी।

मां की बीमारी

पांचवें साल में उनकी मां के 80% फेफड़े कोविड काल में खराब हो गए थे। इस प्रयास में भी वह प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाईं।

शादी का दबाव

बाद में उनके ऊपर समाज और शादी का दबाव बढ़ने लगा और वह उनका आखिरी प्रयास बचा था जिसमें उन्हें अपनी क्षमता साबित करनी थी और करियर बनाना था।

रंग लाई मेहनत

आखिरकार उनकी किस्मत और मेहनत ने साथ दिया और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 369वीं रैंक हासिल की।

Success Story: किस IPS पर आ रही है फिल्म '12th Fail'