दुनिया की आध्यात्मिक किताबों में सबसे प्रसिद्द है इस योगी की आत्मकथा
By Gaurav Kumar
25, Oct 2022 02:52 PM
jagranjosh.com
एक योगी की आत्मकथा ने करोड़ो की संख्या में लोगों को प्रभावित किया है.
दुनियाभर में 4 करोड़ से ज़्यादा कॉपिज़ बिकने के बाद भी यह गिनती अब भी जारी है .
2011 में स्टीव जॉब्स के कारण इस किताब की प्रसिद्धता और अधिक बढ़ गयी नतीजन किताब की सेल्स तिगुनी हो गयी.
लेकिन बात यहाँ केवल पैसों की नहीं है बल्कि असल कीमत करोड़ों लोगों तक योगानंद के संदेश के पहुँचने की है.
इस किताब को आगे चलकर योग और मैडिटेशन के प्रचलन ने और अधिक प्रसिद्द किया.
परमहंस योगानंद की आत्मकथा को न्यू यॉर्क टाइम्स ने 20वीं सदी की 100 सबसे आध्यात्मिक किताबों में शामिल किया है.
परमहंस की मृत्यु के बाद भी उनकी शिक्षाएं और योग महत्त्व जिंदा है.
योगानंद ने अमेरिकी उद्यमी स्टीव जॉब्स को प्रेरित करने के साथ रवि शंकर व जॉर्ज हैरिसन जैसे लोगों को भी प्रेरित किया है.
Thank you for watching
NASA की बड़ी उपलब्धि , कैप्चर की तारों के सृजन पिलर्स की तस्वीर
Read More