दिल्ली के यह 3 स्मारक है UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शामिल
By Gaurav Kumar18, Oct 2022 03:56 PMjagranjosh.com
UNESCO &के अनुसार वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में वह स्मराक शामिल किये जाते हैं जिनका वैज्ञानिक , ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्त्व हो और जिन्हें इंटरनेशनल ट्रीटी के तहत संरक्षित किया जाता हो.
देश की राजधानी दिल्ली के 3 स्मारक UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स शामिल है .
हुमायूँ का मकबरा
चारबाग शैली से बना यह मकबरा मथुरा रोड और लोधी रोड के चौराहे पर बना हुआ है जिसे 15६९-७० के बीच हुमायूं की पहली बीवी बेगा बेगम के द्वारा बनवाया गया था.
UNESCO के द्वारा इस चारबाग मकबरे को 19९३ में वर्ल्ड हेरिटेज साईट का दर्जा दिया गया था.
क़ुतुब मीनार
लाल बलुआ पत्थर से बनी यह मीनार दिल्ली के महरौली में स्थित है. पांच मंजिलों वाली ७३ मीटर ऊंची इस मीनार को 11९३ में बनवाया गया था.
भारतीय - अरबी शैली से बनी इस मीनार को १९९३ में &UNESCO &वर्ल्ड हेरिटेज साईट का दर्जा दिया गया था.
लाल किला
मुगल बादशाह शाहजहाँ के द्वारा यमुना नदी के किनारे 1638-16४८ के बीच इस किले का निर्माण किया गया था जिसे लाल पत्थर से बनाया गया है. किले के लाहौरी और दिल्ली गेट मुख्य दरवाज़े हैं जहाँ से हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमन्त्री जनता को सम्बोधित करते हैं.
UNESCO द्वारा 2007 में लाल किले को वर्ल्ड हेरिटेज साईट का दर्जा दिया गया.
Thank you for watching&
आत्म विशवास के बल पर फेल होने के बाद भी IAS बने अनुराग कुमार