जब एग्जाम से मन लगे हताश, तब पढ़े ये प्रेरक विचार


By Mahima Sharan16, Feb 2025 03:29 PMjagranjosh.com

एग्जाम स्ट्रेस

एग्जाम के समय चिंता और स्ट्रेस होना आम बात है। लेकिन, ज्यादा स्ट्रेस आपके परफोर्मेंस पर निगेटिव प्रभाव डाल सकती है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो एग्जाम स्ट्रेस से निकलने में आपकी मदद करेंगे-

किताब पढ़ना

जो व्यक्ति किताबें नहीं पढ़ता, उसका उन लोगों से कोई फ़ायदा नहीं है जो उन्हें पढ़ नहीं सकते।

शिक्षा

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, क्योंकि कल उनका है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं।

सीखने की खासियत

सीखने की सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी इसे आपसे नहीं छीन सकता।

सफलता

सफलता की ओर पहला कदम तब उठाया जाता है जब आप उस माहौल के बंदी बनने से इनकार कर देते हैं जिसमें आप पहली बार खुद को पाते हैं।

असफल

नकल में सफल होने की तुलना में मौलिकता में असफल होना बेहतर है।

ये विचार आपके मन में शांति और प्रेरणा की भावना जगाएंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

खुद से प्यार करना सीखें, बस ये 5 आदतें अपनाएं