छोटी-सी गलतियों पर बच्चों को डांटने-मारने के बजाय, इन 5 चीजों से बनाएं अनुशासित


By Mahima Sharan25, Nov 2024 02:27 PMjagranjosh.com

बच्चों को कैसे बनाएं अनुशासित

एक ऐसा समय था जब बच्चे माता-पिता की आंखों से ही डर जाते थे और  जब बात डांटने-मारने की आती हैं, तब बच्चे पूरी तरह से सहम जाते हैं। लेकिन, अब समय पूरी तरह से बदल चुका है। आज के समय में बच्चों पर हद से ज्यादा गुस्सा कई तरीकों से खतरनाक साबित हो सकता है। आइए आज उन तरीकों पर बात करते हैं, जिसकी मदद से माता-पिता बिना डांटे भी बच्चों को अनुशासित बना सकते हैं।

पहले खुद को बदले

बच्चे आपको देखकर ही बदलते हैं। ऐसे में बच्चों से वो काम करवाना बेहद ही मुश्किल है, जो आप खुद नहीं करते। अगर बच्चों से अपनी बात मनवानी हैं, तो पहले खुद को बदलने का प्रयास करें। आप जिस तरह से बच्चों को ढ़ालना चाहते हैं, उस परिस्थिति में खुद उतरने का प्रयास करें।

गलती करने पर डांटे नहीं

गलती होना स्वाभाविक है। इंसान गलतियों का पुतला है और गलती कर के ही वे नई चीजें सीख पाते हैं। अगर बच्चों से कोई गलती हो जाती है, तब उन्हें डांटने-मारने की वजह उन्हें प्यार से समझाएं की उनकी गलती क्या थी और उसका क्या परिणाम हो सकता है।

अच्छा करने पर तारीफ करें

गलतियों पर बच्चों को डांटना तो आसान होता है, लेकिन अच्छे काम पर उनकी तारीफ करना भी बेहद जरूरी है। बच्चों को प्रोत्साहित रखने के लिए तारीफ करना बेहद ही जरूरी है। ऐसा करने से बच्चे अधिक का मनोबल बढ़ता है और वे अधिक काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।

बच्चों की भावनाएं समझे

हर बच्चा अलग होता है और उनके सोचने-समझने का तरीका भी अलग होता है। माता-पिता के तौर पर यह बेहद जरूरी है कि आप अपने बच्चों के भावनाओं की कदर करें। हर बात पर दोष देने की वजह ये समझने का प्रयास करें की उनके मन में क्या चल रहा है।

बच्चों को अपने लिए फैसला करने दें

माता-पिता की सबसे बड़ी गलती यह होती है कि वे बच्चों के सभी जरूरी फैसलों को खुद ही करते हैं या उनपर अपने फैसले थोपना शुरू कर देते हैं। अगर बच्चों को अनुशासित बनना चाहते हैं, तो उन्हें अपने लिए खुद फैसला करने दें।

रूटीन बनाएं

बच्चों को अनुशासन में रखने का सबसे बेस्ट तरीका है टाइम टेबल। बच्चे की सहुलियत के हिसाब से एक रूटीन बनाए और उन्हें उस पर खड़ा उतरने के लिए प्रोत्साहित करें।

इन तरीकों से आप बच्चों को अनुशासित बना सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

इन न्यूरोबिक्स एक्सरसाइज से बढ़ा सकते हैं याददाश्त