सरकारी से लेकर प्राइवेट इंटरव्यू क्रैक करने ऐसे करें तैयारी
By Mahima Sharan
26, Jun 2023 12:28 PM
jagranjosh.com
संस्थान के बारे में जानें
जिस संगठन के लिए आपने आवेदन किया है उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लें कई बार आपसे संस्थान से जुड़ी कुछ बातें पूछ ली जाती है।
करेंट अफेयर्स
इंटरव्यू में पास होने के लिए जरूरी है कि आप करेंट अफेयर्स से अवगत हो आपको पता होना चाहिए कि देश दुनिया में क्या चल रहा है।
पूछे जाने वाले सभी स्पष्ट प्रश्न जानें
हम सभी जानते हैं कि कुछ निश्चित प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे: आप यह नौकरी क्यों चाहते हैं? आप अपने कौशल से संगठन की कैसे मदद करेंगे? इत्यादि।
जितना हो सके उतना अभ्यास करें
अभ्यास मनुष्य को बनाता है और यह सफलता की अंतिम कुंजी है जितना हो सके अपने तैयार किए गए प्रश्न का अभ्यास करें यह आपका आत्मविश्वास बढ़ाएंगा।
परिवार से जुड़े सवाल
कई बार इंटरव्यू में आपके परिवार से जुड़े कुछ सवाल पूछ लिए जाते है इसलिए इस बारें में थोड़ा गहन जानकारी लेकर ही इंटरव्यूयर के सामने बैठे।
दर्पण के सामने अभ्यास करना
यह अभ्यास वास्तव में आपको साक्षात्कार का सामना करने के लिए आत्मविश्वास पाने में मदद कर सकता है, आप दर्पण के सामने खुद से बात करना शुरू कर सकते हैं।
झिझक दूर करने के लिए मॉक इंटरव्यू दें
अपने दोस्तों और परिवार को मॉक इंटरव्यू दें उनसे प्रश्न पूछने के लिए कहें उन्हें उसी तरह उत्तर देने का प्रयास करें जैसे आप अपने अंतिम दिन देंगे।
पढ़ाई के वक्त क्यों आती है नींद और आलस? जानें
Read More