अब Whatsapp पर भी बना सकेंगे फोटो, AI फ्री में करेगा मदद


By Mahima Sharan02, Apr 2025 02:37 PMjagranjosh.com

ट्रेंडी फोटो का बोलबाला

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेज एप वाट्सअप है। हम सभी बात-चीत करने के लिए व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं। हालांकि समय के साथ वाट्सअप में कई सारे अपडेट आए हैं, जिनमे से सबसे लेटेस्ट अपडेट मेटा आई है।

वाट्सअप पर पाए शानदार तस्वीर

क्या आप जानते हैं मेटा एआई की मदद से आप आप फ्री में फोटो बना सकते हैं? वैसे तो इस फीचर के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है, तो आइए आज जानते हैं कि मेटा एआई कैसे आपको फ्री में ट्रेंडी फोटो बनाकर देता है।

क्या है वाट्सअप एआई फीचर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का चयन तेजी से बढ़ रहा है। एआई के मदद से लोग तस्वीरों के एडिट कर पा रहे हैं, यहां तक की अब लोग अपनी तस्वीरों को मिनिएचर में बदल रहे हैं, जिससे उन्हें एक कार्टून कैरेक्टर का रूप मिल रहा है। दुनियाभर में एआई का यह फीचर काफी ट्रेंड कर रहा है। अब व्हाट्सएप   भी इस दौड़ में हिस्सा ले चुका है।

सवाल-जवाब के साथ-साथ उठाए फ्री फोटो का मजा

वाट्सअप के Meta AI Feature एक AI पावर्ड चैटबॉट के जरिए आपको न केवल अपने सवालों के जवाब मिलेंगे, बल्कि यह अब आपको अपनी पंसदीदा फोटो भी बनाकर देगा।

कैसे बनाएं फोटो

सबसे पहले व्हाट्सएप खोले। फिर Meta AI आइकन पर क्लिक करें, जो गोल नीले रंग का होता है। इस आइकन पर क्लिक करने के बाद एक चैटबॉक्स खुलेगा, जहां आप अपने किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं।

स्टेप 2

अब आपको जैसी इमेज चाहिए उसका पूरा विवरण लिखें और मैसेज सेंड कर दें। मेटा एआई आपके कमांड को प्रोसेस करने के कुछ सेकंड बाद ही एक शानदार एआई फोटो आपको भेज देगा।  इसके बाज आप जैसे नॉर्मल फोटो को सेव करते हैं, बिल्कुल उसी तरह इन तस्वीरों को भी सेव कर लें।

इस तरह से आप मेटा एआई की मदद शानदार तस्वीरें पा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

रिजेक्शन क्यों जरूरी है? विकास सर से जानें