12वीं के बाद ये हैं कंप्यूटर साइंस के टॉप 10 कोर्स


By Mahima Sharan25, Jul 2023 12:25 PMjagranjosh.com

B.Tech in Computer Science and Engineering

आप कंप्यूटर साइंस में इस प्रोफाइल को चुन सकते हैं पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको सालाना पैकेज 10 लाख तक का मिल सकता है।

B.Sc in Computer Science

प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट और एल्गोरिदम में शौख हैं तो इस कोर्स को चुन सकते हैं इसमें सालना पैकेज 3 से 6 लाख रुपये तक का होता है।

Bachelor of Computer Applications (BCA)

बीसीए, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स और प्रोग्रामिंग भाषाओं के लिए ये कोर्स बेस्ट है कैंडिडेट्स की शुरूआती पैकेज 2.5 से 5 लाख रुपये तक की होती है।

Bachelor of Engineering in Computer Science

कंप्यूटर साइंस में बीई हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की पढ़ाई होती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर, या डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर आदि के तौर पर आप 4 से 8 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं।

B.Sc in Information Technology

आईटी में बीएससी कंप्यूटर नेटवर्क, प्रोग्रामिंग और सिस्टम एनालिसिस के तौर पर काम करने के लिए ये कोर्स चुने कैंडिडेट्स की शुरूआती पैकेज 3 से 6 लाख रुपये तक होती है।

B.Tech in Information Technology

इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में जाना चाहते हैं तो इस कोर्स को चुन सकते हैं नेटवर्क प्रशासकों या साइबर सुरक्षा विश्लेषकों के तौर पर काम कर के आप 4 से 9 लाख रुपये सालाना के बीच सैलरी पा सकते हैं।

B.Sc in Data Science

डेटा विश्लेषण, एमएल और सांख्यिकीय मॉडलिंग पर ध्यान दें। ग्रेजुएट्स डेटा एनालिस्ट, साइंटिस्ट या बीआई एनालिस्ट के रूप में सालाना 5 से 10 लाख रुपये कमाते हैं। एनालिटिक्स और एआई उद्योगों में अपार संभावनाएं हैं।

UP Counselling 2023 : बीटेक काउंसलिंग के लिए ऐसे करें कॉलेज सिलेक्ट