UP Counselling 2023 : बीटेक काउंसलिंग के लिए ऐसे करें कॉलेज सिलेक्ट


By Priyanka Pal25, Jul 2023 12:27 PMjagranjosh.com

यूपी बीटेक -

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन -

बीटेक काउंसलिंग के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

काउंसलिंग -

बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया में सात राउंड शामिल होंगे जहां पहले राउंड का रिजल्ट 14 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

सीट कन्फर्म -

स्टूडेंट के पास अपनी सीट आबंटन करने के लिए 16 अगस्त तक का समय होगा।

राउंड 3 -

उम्मीदवारों के लिए आवंटित संस्थानों में 24 अगस्त से 24 अगस्त तक रिपोर्टिंग करानी जरूरी है।

रिफंड -

रिपोर्ट न करने पर आवंटित सीट रद्द मानी जाएगी और किसी भी वजह से कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

Highest Salary : इन कोर्स को करने से मिलता है हाई सैलरी पैकेज