Finance Courses 2024: फाइनेंस में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?


By Priyanka Pal13, Feb 2024 01:31 PMjagranjosh.com

फाइनेंस कोर्स

अगर आप भविष्य में किसी भी बढ़िया कंपनी में काम करना चाहते हो। इसके लिए कोई स्किल सीखना चाहते हैं। तो, आप कौन सी वेबसाइट पर जाकर ढूंढ सकते हो? आगे जानिए आपके काम के ये 5 फाइनेंस कार्स के बारे में।

फाइनेंशियल मॉडलिंग

ये फाइनेंस की फील्ड का सबसे महत्वपूर्ण स्किल है और इसके लिए बहुत बड़े इंस्टीट्यूट बहुत महंगे कोर्स देता है। लेकिन अगर आप बेसिक फाइनेंस सीखना चाहते हो तो, Udemy वेबसाइट पर जाकर फाइनेंशियल मॉडलिंग के बारे में सीख सकते हैं। 1 घंटे के इस कोर्स से आप फाइनेंस के बारे में बेसिक नॉलेज ले सकते हैं।

Valuation And Corporate Finance

इसके बारे में प्रोफेसर अस्वथ दामोदरन NIU में पढ़ाते हैं और इनके बहुत सारे रिसोर्सिस हैं। इनकी खुद की वेबसाइट, बुक्स और आप इनके यूट्यूब चैनल पर जाकर आसानी से सीख सकते हैं।

फाइनेंशियल स्टेटमेंट एंड अकाउंटिंग

इसमें आप Balance Sheet, Profit and loss, Cash Flow Statement के बारे में जान सकते हो। फाइनेंशियल स्टेटमेंट आपको पढ़नी और एनालाइस करनी आती है, तो बहुत से रूल्स के लिए आप एलिजिबल हो। इस स्किल को सीखने के लिए आप PWC की वेबसाइट पर जाकर उसमें एक पीडीएफ के जरिए आसानी जान सकते हो।

ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट

इसमें बहुत से लोग दिलचस्पी रखते हैं। इसके बारे में सीखने के लिए आप Zerotha Varsity का कोर्स सीख सकते हैं। अगर आप फाइनेंस मार्केट के बारे में भई समझना चाहते हैं, तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

फाइनेंशियल एनालिटिक्स एंड डेटा एनालिटिक्स

ज्यादातर फाइनेंस के रोल्स में डेटा को एनालाइस करके डिसीजन लेना बहुत जरूरी होता है। डेटा एनालिटिक्स एक स्किल है जिसे आपको आना चाहिए। इस स्किल को सीखने के लिए आपको किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन या ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए आसानी से सीख सकते हैं।

फायदे

बताए गए फाइनेस के कोर्स में आप अपनी स्किल्स को बेसिक नॉलेज के साथ निखार सकते हैं। ये स्किल आपकी जॉब को पक्का करने का काम कर सकती हैं। साथ ही सर्टिफाइट कोर्स को सीखकर आप अपनी स्किल के जरिए किसी भी कंपनी में बेहतर कर सकते हैं।

कॉलेज लाइफ में कमाने हैं पैसे? यहां जानिए