कॉलेज लाइफ में कमाने हैं पैसे? यहां जानिए


By Priyanka Pal10, Mar 2024 10:15 AMjagranjosh.com

कॉलेज लाइफ में पैसे कमाना

ये हम सभी जानते हैं पैसे की नीड हम सभी को होती है और कॉलेज के टाइम हमे किसी भी चीज की इतनी ज्यादा नॉलेज भी नहीं होती। लेकिन, फिर भी आपको पता है? आप बिना नॉलेज के भी पैसे कैसे कमा सकते हैं। आगे जानिए आप ब्लॉगिंग के जरिए कितनी आसानी से अपने कॉलेज का खर्चा निकाल सकते हैं।

किसी वेबसाइट को बनाना

किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको एक वेबसाइट हॉस्टिंग प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। बहुत से प्लेटफॉर्म होते हैं जिसपर जाकर आप वेबसाइट क्रिएट कर सकते हो। किसी प्लेटफॉर्म पर जाकर आप उसके प्लान और डील के अनुसार आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

समय सीमा

किसी भी वेबसाइट को क्रिएट करने के लिए जिस भी प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है, उसमें आपको होस्टिंग और डोमेन सर्विस का चार्ज देना पड़ता है। जिसके बाद आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपकी वेबसाइट को लेकर आइडिया देने में भी हेल्प करेगा।

ब्लॉग पोस्ट

लिखना आज के समय में बहुत से AI टूल्स आ गए हैं। जिसमें अगर आपकी हिंदी या इंग्लिश इतनी ज्यादा अच्छी नहीं है। तो भी आप बहुत अच्छा ब्लॉग लिख सकते हो।

इमेज

किसी भी ब्लॉग को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप एक इमेज को क्रिएट करो। कोशिश करें कि आपकी पोस्ट से रिलेटिड इमेज साफ – सुथरी होने के साथ – साथ ब्लॉग से भी मेल खाए। इमेज सोर्स आपका Canva या Pexels हो सकते हैं।

स्क्रिप्ट

जितने भी मशहूर ब्लॉगर होते हैं, वे सबसे पहले अपने ब्लॉग पोस्ट की बढ़िया स्क्रिप्ट बनाकर तैयार करते हैं। आप अपने ब्लॉग में क्या – क्या लिखना चाहते हैं। इसके लिए आप एक टूल Copy.ai की हेल्प ले सकते हैं। इसे आप बिल्कुल मुफ्त में यूज कर सकते हैं।

कॉन्टेंट

आप अपनी वेबसाइट के लिए किसी भी कॉन्टेंट को AI टूल्स जैसे – Chatgpt, bard इनका यूज कर किसी भी चीज की इंफोरमेशन ले सकते हैं। जिस भी पेराग्राफ में आप जो भी बात आप कहना चाहते हैं। वो इन टूल्स के जरिए आसानी से कह सकते हैं।

पैसे कैसे कमाएं?

किसी भी वेबसाइट पर पैसा आप विज्ञापन के जरिए कमा सकते हैं। इसके लिए आप google AdSense पर जाकर गूगल के बहुत से ब्रैंड को अपनी वेबसाइट के लिए इन्वाइट कर सकते हो। ताकि वे अपना एड आपकी वेबसाइट पर दिखा सकें। इसके जरिए आप अपनी कॉलेज लाइफ मजेदार बना सकते हैं और बढ़िया पैसा भी कमा सकते हैं।

12वीं के बाद ये 6 एग्जाम्स दिलाएंगे फॉरेन यूनिवर्सिटी में एंट्री