ये हैं देश के टॉप IIM कॉलेज, मिलेगा 1 करोड़ तक के पैकेज
By Mahima Sharan25, Jul 2023 02:04 PMjagranjosh.com
सपना
देश के टॉप आईआईएम कॉलेज में एडमिशन लेना लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है क्योंकि इन कॉलेजों से पढ़ने के बाद स्टूडेंट्स का पेलेस्मेंट सीधा करोड़ो में होता है।
कॉलेज लिस्ट
आज हम आपके लिए देश के टॉप 10 IIM Colleges की लिस्ट लेकर आए है जहां से पढ़ने के बाद आपकी किस्मत आसमान चूमेगी।
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम अहमदाबाद को एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में प्रबंधन कॉलेजों की श्रेणी में 83.20 स्कोर के साथ पहला स्थान मिला है प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो पीजीपी और एफएबीएम बैच के 100 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।
आईआईएम बैंगलोर
IIM बैंगलोर देश का दूसरा सबसे अच्छा IIM है एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसने 80.89 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया IIM बैंगलोर ने 606 ऑफर के साथ 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड भी बनाया है।
आईआईएम कोझिकोड
केरल के कोझिकोड में स्थित IIM कोझिकोड ने 76.48 स्कोर के साथ NIRF रैंकिंग 2023 में तीसरा स्थान हासिल किया है प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो 2021-23 बैच के जिन छात्रों को प्लेसमेंट मिला उनकी औसत सैलरी 31 लाख से ज्यादा थी।
आईआईएम कलकत्ता
आईआईएम कलकत्ता को एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में चौथा स्थान मिला है इसने रैंकिंग में 75.53 स्कोर किया था। प्लेसमेंट की बात करें तो टॉप 25 फीसदी स्टूडेंट्स की औसत सैलरी 33.67 लाख रही है।
आईआईएम लखनऊ
आईआईएम लखनऊ का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसे 74.11 स्कोर के साथ छठी रैंक मिली है इस साल 298 स्टूडेंट्स को 42 लाख का सालाना प्लेसमेंट पैकेज मिला है।
12वीं के बाद ये हैं कंप्यूटर साइंस के टॉप 10 कोर्स