मुझे मोटिवेशन के लिए कभी मशक्कत नहीं करनी पड़ी - लियोनेल मेसी
By Priyanka Pal05, Feb 2024 06:00 AMjagranjosh.com
लियोनल मेसी
अर्जेंटीना के फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी लाखों - करोड़ों युवाओं के लिए इंस्पीरेशन हैं। जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। जानिए सफलता पर मेसी के विचार।
मेसी के विचार
आपका जीवन आपको बहुत से पाठ पढ़ाता है। मेसी का मानना है सिर्फ सीखना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे अमल में लाना भी जरूरी हैं। हर कोई अपने जीवन से भी कई बार बहुत कुछ सीख जाते हैं।
कोशिश
मेसी के अनुसार हासिल करने की इच्छा, कोशिश करने की तमन्ना ही सबकुछ है, फिर चाहे परिस्थितियां अनुकूल हों या विपरीत।
सीख
मेसी कहते हैं कि उन्होंने बचपन से जो कुछ सीखा उसे ही अमल करते - करते एक खिलाड़ी के रूप में जीवन की शुरूआत की। बचपन से ही मुझे में जिम्मेदारी का गुण रहा है।
इच्छा
मेसी बताते हैं कि एक खिलाड़ी के रूप में उनका जीवन अपनी टीम के लिए रहा। वे कहते हैं कि उनकी इच्छा रही की टीम के लिए ट्रॉफी जीतू जो कि जीती भी। उसे पाने की कोशिश भी उनकी ओर से 100 फीसद होती थी।
हार
जीवन में हार किसी को हराती नहीं बल्कि बहुत कुछ सिखाकर जीत हासिल करा देती है। बड़ी हार जरूर परेशान करती है लेकिन कम समय के लिए। प्रोफेशनल हैं तो आपको बहते रहना होगा।
अफसोस में डूबना छोड़े
आप चांस मिस करते हैं तो स्कोर करने के अगले मौके के बारे में सोचें। अफसोस में डूबने का सवाल ही नहीं। ऊंचे मुकाम पर लंबे समय तक बने रहने के लिए आपमें और ज्यादा पाने की चाह होना जरूरी है।