Career in Gaming : गेमिंग की फील्ड में ऐसे बना सकते हैं करियर
By Priyanka Pal18, Jul 2023 10:32 AMjagranjosh.com
गेमिंग में करियर -
आजकल बच्चों से लेकर बड़ो में गेम खेलना बड़ी बात हो गई है, जिसके कारण यह सेक्टर अब अरबों डॉलर का हो गया है।
स्किल्स -
कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद आप किसी भी मल्टीमीडिया या एनीमेशन कोर्स या गेम डेवलपर या गेमिंग डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं।
गेम प्रोड्यूसर -
इसमें आपको डिज़ाइनिंग, 3डी मॉड्यूलिंग और 2डी सॉफ्टवेयर का नॉलेज होना बहुत ज़रूरी है।
गेम राइटर -
किसी भी गेम को डिजाइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट लिखी जाती है और एक गेम राइटर एनीमेशन के अनुसार ही अपनी राइटिंग स्किल के जरिए कोई भी स्क्रिप्ट लिखता है।
गेम डिज़ाइनर -
इसके लिए आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की समझ होनी चाहिए, साथ ही दुनिया में कब क्या नया हो रहा है, ये आपको पता होना चाहिए।
एनिमेटर -
अगर आपको 2डी कॉन्सेप्ट आर्ट के माध्यम से 3डी मॉडल्स और 2डी टेक्स्चर मैप तैयार करने की समझ है तो आप एनिमेटर बन सकते हैं।
ग्राफिक प्रोग्रामर -
इसके लिए ग्राफिक प्रोग्रामर को एल एल प्लस प्लस, डायरेक्ट एक्स, ओपन जीएल, विंडो प्रोग्रामिंग, 3डी पैकेज आदि के बारे में मालूम होना चाहिए।
पावर, फेम और पैसा चाहिए, तो ED है बेहतरीन करियर ऑप्शन