सपनों की नौकरी ढूंढने के 5 तरीके, कभी नहीं होंगे रिजेक्ट


By Priyanka Pal06, Apr 2024 12:16 PMjagranjosh.com

नौकरी ढूंढने के तरीके

अपनी सपनों की नौकरी पाने के लिए आपको बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। आपकी इसी मेहनत को हम करेंगे कम ज्यादा मेहनत न करनी पड़े इसके लिए हम लाए हैं, आपके लिए 5 तरीके। जिनसे आप अपनी सपने की नौकरी आसानी से ढूंढ सकते हैं।

नौकरी ढूंढना

कई बार आप अपनी नौकरी के लिए ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं, लेकिन फिर भी निराशा ही आपके हाथ लगती है। हमारे बताए हुए यह 5 तरीके आपकी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ा सकते हैं।

कवर लेटर

आपका कवर लेटर ऐसा होना चाहिए, जो यह बताता हो कि आपके पास इतनी बेहतरीन स्किल्स हैं। जिसकी जररूत कंपनी हो सकती है। आपके कामों का विवरण अगर आपके कवर लेटर में मिल जाए तो वह वैल्यू बढ़ान के साथ - साथ सैलरी बढ़ाने का काम भी कर सकते हैं।

सपने की जॉब

अगर आपके पास सपोर्ट करने वाले सहकर्मी नहीं हैं या अच्छी वर्क-कल्चर नहीं है, तो जिसे आप अपना ड्रीम जॉब मान रहे हैं, वो आपके लिए सबसे खराब जॉब भी साबित हो सकता है। इस बात को अपने ऊपर हावि न होने दें, इससे आपको नयी नौकरी ढूंढने का प्रेशर बना रहेगा।

विवरण

जॉब डिस्क्रिप्शन इन्हें आपको हमेशा नई नौकरी को पाने के लिए अपडेट करके लिखना चाहिए। इस दौरान जो भी बदलाव होते हैं उसकी जानकारी वहां नहीं दी जाती है। किसी भी नौकरी के विवरण को केवल सामान्य गाइडलाइन की तरह देखना चाहिए।

जॉब साइट्स

ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स हजारों कंपनियों के बारे में जानकारी और अवसर एक ही जगह पर दिखाते हैं। लेकिन कई बार ये जानकारी गलत भी हो सकती है। कंपनी की वेबसाइट समय-समय पर चेक करें।

रिज्यूमें

रिसर्च बताती है कि रिक्रूटर एक एप्लिकेशन पर लगभग सात सेकंड या उससे कम देर के लिए रुकता है। इसके बाद वो इसे या तो फेंक देता है या संभाल लेता है।

टिप्स

यह टिप्स आपकी नौकरी ढूंढने में मदद कर सकती हैं। अगर आप बताए गए तरीकों से बिना गलती करे कुछ बिंदुओं पर ध्यान दें तो आप कोई भी नौकरी आसानी से पा सकते हैं।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

12वीं के बाद चाहिए लाखों का पैकेज, इन कोर्स से चमकाएं अपनी किस्मत