Forbes Ranking 2024: US की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं? जानिए
By Priyanka Pal02, Sep 2024 12:25 PMjagranjosh.com
फोर्ब्स रैंकिंग 2024
फोर्ब्स की ओर से साल 2024 की अमेरिकी कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुकाबिक जानिए कौन सी यूनिवर्सिटी रहीं सबसे टॉप रैंक पर।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
अपने मजबूत एजुकेशन सिस्टम के लिए दुनियाभर में जाना जाने वाला, स्टैनफोर्ड में 7,700 से अधिक ग्रेजुएट और लगभग 10,000 यूजी स्टूडेंट्स हैं।
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
MIT को दुनियाभर में साइंस और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। यहां बहुत से देशों से स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद एडमिशन ले पाते हैं।
येल यूनिवर्सिटी
यह यूनिवर्सिटी अमेरिका के टॉप कॉलेजों की लिस्ट में बनी हुई है। यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए यूजी कोर्स की फीस 28 लाख से 54 लाख रुपये के बीच है और पीजी कोर्स के लिए पहले साल की फीस 12 लाख से 85 लाख रुपये के बीच है।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले की बात करें तो यह हर साल इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के साथ 350 से अधिक प्रोग्राम प्रदान करता है। यहां से स्टूडेंट्स साइंस, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग जैसे कई फील्ड की पढ़ाई करने के लिए आते हैं।
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
यहां लगभग 100 से ज्यादा ग्रेजुएशन और 100 से अधिक यूजी प्रोग्राम शामिल हैं। पीजी प्रोग्राम में स्टूडेंट डेटा साइंस और रोबोटिक्स जैसे कई विषयों की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लेने आते हैं।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अनुभव आधारित प्रोग्राम के माध्यम से स्टूडेंट मैनेजमेंट के बारे में सीखते हैं। इसी के साथ नेतृत्व कौशल का निर्माण करते हैं, जो उनके नेतृत्व के तरीके पर आजीवन प्रभाव की नींव रखता है।
राइस यूनिवर्सिटी
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक, राइस यूनिवर्सिटी ह्यूस्टन, टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। दुनिया भर के कई स्टूडेंट्स यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।