फिर आया चीन पर खतरा, मिले ओमिक्रोन के दो नए वैरिएंट
By Gaurav Kumar12, Oct 2022 03:34 PMjagranjosh.com
चीन में ओमिक्रोन के नए वैरिएंट मिलने से एक बार फिर खतरे का साया मंडरा रहा है.
क्या है BF.7 और BA.5.17चीन में बीते कुछ दिनों में ओमिक्रोन के दो नए सब वैरिएंट के मामले सामने आ रहे है जिन्हें BF.7 और BA.5.17 नाम दिया गया है.
ओमिक्रोन के यह नए वैरिएंट इसलिए अधिक खतरनाक बताए जा रहे हैं क्योंकि इनके संक्रमण की दर बहुत अधिक है .
चीनी सरकार के द्वारा लोगों को सूचित कर दिया गया है की इस वैरिएंट से इम्युनिटी को अधिक नुकसान पहुंचेगा.
WHO की चेतावनीइस वैरिएंट को लेकर WHO के द्वारा पहले ही चेतावनी दी गयी है की ओमिक्रोन का यह वैरिएंट सबसे प्रभावशाली वैरिएंट का रूप भी ले सकता है.
विशेषज्ञों के अनुसार BF.7 वैरिएंट उन लोगों को भी हानि पहुंचाने की क्ष्रमता रखता है जो पहले भी कोविड 19 से लड़ चुके हैं और साथ ही वैक्सीन की सभी डोज़ भी ले चुके हैं.
चीनी सरकार ने उठाया कदमइन नए वैरिएंट के बढ़ते मामले देखते हुए चीनी सरकार ने आम लोगों को &शहर से बाहर न जाने की सलाह दी है लेकिन फिर भी कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है.Fill in some text
Thank you for watching&Also Read&
जाने महाकालेश्वर मन्दिर का महत्व क्यों है सबसे अधिक