By Priyanka Pal07, Jun 2024 03:24 PMjagranjosh.com
क्या आपको पता है ह्यूमन ब्रेन एक अनोखी संरचना है। आज भी इसके कई अनसुलझे रहस्य हैं, जिनके पीछे वैज्ञानिक अभी भी लगे हुए हैं।
ह्यूमन ब्रेन से जुड़ी अनोखी बातें
हमारा ब्रेन अपनी कुल ऊर्जा और ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत हमारे ब्ल्ड में घूमने वाले ग्लूकोज का 25 प्रतिशत यूज करता है।
दर्द
दिमाग में दर्द देने वाले सेल नोसीसेप्टर्स नहीं होते हैं। क्या आपको पता है सर्जन किसी के जागते हुए भी ब्रेन सर्जरी कर सकते हैं।
फैट
क्या आप जानते हैं ह्यूमन ब्रेन में फैट 6 प्रतिशत होते हैं। फैटी मॉलिक्यूल्स ही किसी के परफॉर्मेंस की क्षमता में सहयोगी होते हैं।
मिरर न्यूरॉन्स
किसी और को जम्हाई लेते देख आप भी वैसा करते हैं। इसका कारण मिरर न्यूरॉन्स है। मिरर न्यूरॉन्स तब एक्टिवेट होते हैं, जब आप सामने वाले व्यक्ति को कोई चीज करते हुए देखते हैं।
दिमाग जिंदा कब तक रहता है?
दिल के बंद होने के 6 मिनट बाद भी दिमाग जिंदा रहता है। क्योंकि तब तक उसे रक्त का प्रवाह मिलता रहता है।
एनर्जी
ह्यूमन ब्रेन को काम करने के लिए उतने ही पावर की जरूरत होती है। जितनी कि एक 15 वॉट के बल्ब को।
मल्टी टास्किंग
ब्रेन रूल्स नामक बुक में ऐसा बताया गया है कि मल्टी टास्किंग हमारे लिए किस तरह हानिकारक होता है। ऐसे करने से जो काम जल्दी हो सकता था, वे और देरी से होने लगता है।
ऐसे ही तथ्यों, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
उत्तर प्रदेश के किस गांव को IAS की फैक्ट्री कहा जाता है?