UP B.Ed JEE 2024: 10 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन


By Priyanka Pal07, Feb 2024 10:13 AMjagranjosh.com

यूपी जेईई 2024

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू की जा रही है। इस बार इस परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कर रही है।

एडमिशन

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के जरिए उत्तर प्रदेश के 22 हजार से ज्यादा बीएड कॉलेजों की दो लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होंगे। इसमें से लगभग 10,000 सीटें सरकारी कॉलेजों में और एक लाख 90 हजार सीटें प्राइवेट कॉलेजों में हैं।

लास्ट डेट

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 10 फरवरी से शुरू होंगे। इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 मार्च है।

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये तय किया गया है। संबंधित प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल्स को पढ़कर आवेदन करें।

यूपीजेईई बीएड राज्य भर के हिस्सा लेने वाले यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में बीएड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाने वाला एग्जाम है।

एग्जाम पैटर्न

यूपीजेईई बीएड एग्जाम ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगी। प्रवेश परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे पेपर 1 और पेपर 2.

सवाल

पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में हर सेक्शन में 50 सवाल के दो पार्ट होंगे। पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा के सवाल होंगे। पेपर 2 में जनरल एप्टीट्यूड चेस्च और सब्जेक्टिव एप्टीट्यूड जैसे आर्ट, साइंस, कॉमर्स या एग्रीकल्चर शामिल होंगे।

काउंसलिंग

प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा।

एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में मॉक टेस्ट ऐसे करेगा मदद