यूपी में मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की निकली भर्ती, करें अप्‍लाई


By Priyanka Pal15, Mar 2024 03:05 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कानपुर मेट्रो और आगरा मेट्रो के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव कैडर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

लास्ट डेट

टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल के लिए निकाली गई भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 मार्च से आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ इस के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 अप्रैल, 2024 है।

क्वालिफिकेशन

बी.ई., बी.टेक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन या पीजी डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवेदन के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

ऐज लिमिट

आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.lmrcl.com पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। संबंधित भर्ती के लिए 21 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। उम्मीदवारों को 1180 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।

सैलरी

आरक्षित वर्ग के लिए फीस 826 रुपये तय की गई है। इसी के साथ उम्मीदवार का सिलेक्शन होने पर 25 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट www.lmrcl.com पर जाएं। Career पर क्लिक करके Recruitment सेक्शन पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल ढूंढें और रजिस्टर करें।

स्टेप 2

मांगी गई सभी जानकारी भरें। संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

मेडिकल एग्जीक्यूटिव बनकर कमाएं 70 हजार से ज्यादा सैलरी