UPMSP Result 2024 Out : कितने स्टूडेंट्स हुए बोर्ड एग्जाम में पास? यहां देखें


By Priyanka Pal20, Apr 2024 03:15 PMjagranjosh.com

यूपी बोर्ड 2024

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 अप्रैल, 2024 को यूपी कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आगे जानिए किन किया यूपी बोर्ड में टॉप।

ऑफिशियल वेबसाइट

जो भी छात्र इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं में शामिल हुए थे, वे अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट upmspedu.in पर हाई स्कूल परिणाम देख सकते हैं और upresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।

10वीं का पास प्रतिशत

अधिकारियों के मुताबिक हाईस्कूल का पास प्रतिशत 0.23% गिरा है। यूपी 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है। लड़कियों पास प्रतिशत 93.40% और लड़कों का 86.05 प्रतिशत रहा।

12वीं का पास प्रतिशत

इस साल कक्षा 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 77.78% और लड़कियों का 88.42 प्रतिशत रहा।

टॉपर्स

हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने 591/600 हासिल कर टॉप किया और इंटरमीडिएट में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1 यूपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं। कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा।

स्टेप 3

परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

दुनिया के 8 सबसे कठिन कोर्स और उनके ड्रॉपआउट रेट