सब्जी वाले की बेटी ने क्लास 10 में 98.83 लाकर किया टॉप


By Priyanka Pal30, May 2024 05:29 PMjagranjosh.com

टॉपर

उदयपुर की हीरल गोस्वामी ने राजस्थान शिक्षा बोर्ड में 98.83 प्रतिशत हासिल किए हैं। उन्होंने अपने किसान पिता और मां का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

रिजल्ट बोर्ड टॉपर

हीरल के पिता ने पूरी मेहनत की और 95 प्रतिशत से ज्यादा ही आने की उम्मीद कर रही थीं। उन्होंने समय को देखकर कभी पढ़ाई नहीं की उन्हें जब भी टाइम मिला वैसे पढ़ाई की।

सेल्फ स्टडी

हीरल ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी ही की है जिसके साथ उन्होंने मैथ्स और साइंस में 100 में से 100 नंबर राजस्थान बोर्ड क्लास 10 में हासिल किए हैं।

रोशन किया मां-बाप का नाम

हीरल की मां किरण गोस्वामी ने कहा उन्हें स बात की खुशी है कि तीनों बेटियों ने पढ़ाई में नाम रोशन किया है।

हीरल के पिता

हीरल के पिता नीलकंठ गोस्वामी उदयपुर के माली कॉलोनी में अपने घर के पास ही खेतों पर काम करते हैं।

मेहनती पिता

हीरल के पिता खेत में स्बजियां लगाते हैं, दिन रात कड़ी मेहनत कर वह अपने परिवार के साथ गुजर बसर करत हैं।

मूड फ्रेश

हीरल पढ़ाई के बाद मूड़ फ्रेश करने के लिए मोबाइल चलाती और यूट्यूब पर शॉट्स देखती थी।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Nancy Tyagi: कभी था UPSC क्लियर करने का सपना