Vidya Balan Education: बॉलीवुड की नामी हस्ती विद्या बालन कहां तक पढ़ी हैं?


By Priyanka Pal10, Oct 2024 06:00 AMjagranjosh.com

जन्म

विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1978 को केरल में हुआ था। उनके पिता का नाम पी.आर बालन हैं जोकि डीजीकेबल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट रहे।

एजुकेशन

विद्या का पूरा बचपन मुंबई में ही बीता है। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के एंथोनी गर्ल्स स्कूल, चेम्बूर से की। उन्हें मास्टर्स समाजशास्त्र से की है।

बुक्स रीडिंग

विद्या आज बेशक अच्छी एक्टर बन गई हैं लेकिन उन्हें किताबें और नॉबेल पढ़ते हुए उनके सेट पर देख सकते हैं।

ड्रीम रोल

उनके ड्रीम रोल्स में से एक महान चार्ली चैपलिन की भूमिका है विद्या एक दिन ये रोल निभाने का सपना देखती हैं।

डिसीप्लीन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्या सफाई के मामले में काफी सख्त हैं। जब भी स्वच्छता की बात आती है तो विद्या बालन काफी सख्त हो जाती हैं।

स्क्रीन टेस्ट

फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में कदम रखने से काफी पहले उन्होंने 40 – 45 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट दिए हैं।

पहली फिल्म

बॉलीवुड काफी फिल्मों में काम करने वाली विद्या ने फिल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की थी।

ऐड्स

उन्होंने कई सीरियल में काम करने के बाद कई ब्रांडों के लिए काम किया है। विद्या ने एक नहीं बल्कि 90 से भी ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है।

ऐसी ही स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Harish Salve:फीस का 1 रुपया लेने वाले देश के सबसे महंगे वकील की कहानी