साउथ के बेहतरीन सुपरस्टार विजय की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
By Priyanka Pal
26, Oct 2023 04:14 PM
jagranjosh.com
विजय
थलापति विजय का जन्म चेन्नई में हुआ था, उनके पिता ए.चंद्रशेखर एक फिल्म निर्देशक और उनकी मां गायिका थीं।
पहला स्कूल
विजय ने फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से और बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी की।
कॉलेज
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने लोयोला कॉलेज, चेन्नई में एडमिशन लिया था।
डिग्री
साउथ के दमदार एक्टर ने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से उन्होंने विजुअल कम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
सपने
विजय थलापति ने अपने सपने को पूरा करने के लिए कॉलेज ड्रॉप कर दिया था उसके बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
अचीवमेंट
विजय थलापति ने कई सम्मान जीते हैं, जिनमें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड और इंटरनेशनल अचीवमेंट रिकॉग्निशन अवार्ड शामिल है।
नेट वर्थ
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो थलापति विजय की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 56 मिलियन डॉलर की है।
लेटेस्ट रिलीज
थलापति विजय की फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा कलेक्शन की है, लियो का जलवा दुनियाभर में कायम है।
Pankaj Tripathi: कभी होटल में थे वेटर, आज करते हैं फैंस के दिलों पर राज
Read More