विकसित भारत फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
By Priyanka Pal23, Sep 2024 10:08 AMjagranjosh.com
विकसित भारत फेलोशिप
इस फेलोशिप का उद्देश्य देश और दुनियाभर की उभरती प्रतिभाओं, अनुभवी और असाधारण पेशेवरों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों को सशक्त बनाना है। आगे जानिए कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन
योग्यता
एसोसिएट फेलो के पास बैचलर डिग्री के समकक्ष डिग्री, इसके साथ ही एक पोर्टफोलियो और अच्छा वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
सीनियर फेलो की योग्यता
मास्टर डिग्री, 5 से 15 साल काम का अनुभव इसी के साथ ही आपको पब्लिश्ड वर्क भी दिखाना होगा।
डिश्टिंगूइस्ड फेलो
राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक्सपर्ट और वर्क एक्सपीरिएंस, आपको इसके साथ ही पब्लिकेशन भी दिखाना होगा।
सिलेक्शन
विकसित भारत फेलोशिप के लिए सिलेक्शन प्रोसेस दो स्टेप में पूरा किया जाएगा, पैनल कैंडिडेट के एप्लीकेशन के आधार पर उनकी योग्यता को मापेंगे।
दूसरा स्टेप
इसके तहत पर्सनल क्वालिटी, एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन, क्रिएटिविटी, फिजीबिलिटी और फेलोशिप लेने के मकसद को जांचा जाएगा, दूसरे स्टेप में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
स्टाइपेंड
ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलो के लिए 75,000 रुपये महीना, ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलो को 1,25,000 रुपये महीना और ब्लूक्राफ्ट डिश्टिंगूइस्ड फेलो: 2,00,000 रुपये महीना।
लास्ट डेट
इस फेलोशिप में दिलचस्पी रखने वाले योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।