10वीं साइंस एग्जाम में मिलेंगे 90+ अंक, सॉल्व करें ये सवाल


By Mahima Sharan17, Feb 2025 04:12 PMjagranjosh.com

साइंस बोर्ड एग्जाम

बोर्ड एग्जाम शुरु हो चुके हैं। 10वीं कक्षा की पहली बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को आयोजित की गई थी। वहीं 20 फरवरी को 10वीं की साइंस परीक्षा आयोजित होने वाली है। आपकी मदद के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण सवालों की लिस्ट लेकर आए है, जो परीक्षा में कई बार पूछी गई हैं।

What is the law of conservation of mass? How is it demonstrated in a chemical re

द्रव्यमान संरक्षण का नियम क्या है? रासायनिक अभिक्रिया में इसे कैसे प्रदर्शित किया जाता है?

Explain the mechanism of the human eye and how defects in the eye can be correct

मानव नेत्र की कार्यप्रणाली बताएं तथा बताएं कि नेत्र में दोषों को कैसे ठीक किया जा सकता है।

Describe the process of photosynthesis and the role of chlorophyll.

प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया और क्लोरोफिल की भूमिका का वर्णन करें।

What are the different types of chemical reactions with examples?

रासायनिक अभिक्रिया के विभिन्न प्रकार क्या हैं? उदाहरण सहित समझाइए?

How does the magnetic effect of electric current work? Explain with an example.

विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव किस प्रकार कार्य करता है? उदाहरण सहित समझाइए।

What are the major differences between ionic and covalent bonds?

आयनिक और सहसंयोजक बंधों के बीच प्रमुख अंतर क्या हैं?

Explain the structure of the heart and its functioning in detail.

हृदय की संरचना और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताएं।

बता दें कि ये सवाल पहले भी कई बार बोर्ड एग्जाम में पूछे गए हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

उत्तर प्रदेश के 5 बेस्ट LLB कॉलेज