मैथ्स का डर बच्चे के दिमाग से इन 7 तरीकों से करें दूर


By Priyanka Pal19, Jan 2024 04:40 PMjagranjosh.com

मैथ्स

कुछ बच्चों को मैथ्स में दिलचस्पी तो वहीं कइयो को मैथ्स का नाम सुनते ही पसीने आ जाते हैं। जिन्हें इस विषय में काफी परेशानी होती है उनके लिए कुछ तरकीबें बताई गई हैं।

मैथ्स का फियर करें दूर

बच्चे को सबसे पहले ये समझाएं कि मैथ्स फॉर्म्युले पर आधारित है। इसमें महारथ हासिल करने के लिए जरूरी है कि वह इसके फॉर्म्युले को याद रखे। इससे उसे कोई दिक्कत नहीं आएगी। बिना फॉर्म्युले को याद किए सवाल हल करने में समय भी बर्बाद होगा और सही जवाब भी नहीं निकलेगा।

दिलचस्पी बनाएं

आप घर पर बच्चे को मैथ्स पढ़ा रहे हैं, तो पढ़ाने के दौरान उसकी रुचि संख्याओं में बढ़ाएं। इससे वह पढ़ने के दौरान बोर नहीं होगा और आप जो उसे समझाएंगे, उसके दिमाग में बैठेगा। उसका डर भी खत्म हो जाएगा।

Example हल करवाएं

बच्चे के साथ बैठकर उसे समझाएं कि वह मैथ्स के किताब में दिए गए उदाहरण को जरूर सॉल्व करने की कोशिश करे। इससे उसे क्लियर हो जाएगा कि चैप्टर के सवाल किस तरह के होंगे।

ऑनलाइन टीचर्स की मदद लें

उदाहरण व फॉर्म्युले को समझाने के लिए आप उसे यूट्यूब, डीवीडी के माध्यम से विडियो की मदद भी ले सकते हैं। विडियो में सवाल के समाधान को देखकर उसके दिमाग में वह जल्दी बैठेगा।

बोरियत कम करें

अगर आपका बच्चा मैथ्स के किसी सवाल को समझ नहीं पा रहा है और उसे छोड़कर आगे बढ़ रहा है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। उसे समझाएं कि गणित के सारे चैप्टर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं।

एक्सरसाइज

मैथ्स फोबिया पर काबू पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है ब्रेन एक्सरसाइज करना। इससे आपको कुछ भी याद रखने में मदद मिलेगी।

प्रैक्टिस

बिना प्रैक्टिस के मैथ्स को सीखना बहुत मुश्किल है। इसलिए यही वह विषय है जो आपकी सबसे ज्यादा मेहनत प्रैक्टिस के रूप में मांगता है।

बच्चा घर से दूर रहकर करना चाहता है पढ़ाई? जानें इसके फायदे