हाईकोर्ट में असिस्टेंट व क्लर्क बनने की योग्यता क्या होती है?
By Priyanka Pal08, Apr 2024 05:24 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी करने का सपना हर युवा का होता है। लेकिन इसे पा वही सकते हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत की होती है। झारखंड हाईकोर्ट में असिस्टेंट व क्लर्क के भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं, यहां जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया।
लास्ट डेट
संबंधित भर्ती के लिए क्लर्क सहित 410 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2024 से शुरू हो जाएगी। तो वहीं उम्मीदवार भर्ती के लिए 9 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री। कंप्यूटर नॉलेज होना जरूरी है। तभी वह हाईकोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर और क्लर्क के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऐज लिमिट
झारखंड हाईकोर्ट में असिस्टेंट व क्लर्क के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 27 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए अनरिजर्व, बीसी 1, बीसी 2 और ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन के साथ 500 रुपये और एससी, एसटी को 125 रुपये। वहीं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
संबंधित भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन साइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1 ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2
इसके बाद असिस्टेंट, क्लर्क भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब फॉर्म भरने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 3
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई फोटो कॉपी अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
राजस्थान प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया