क्या है बार कोड? जानिए इसमें छिपे सीक्रेट्स
By Arbaaj
23, Feb 2023 05:14 PM
jagranjosh.com
बार कोड
डिजिटल दौर में आज कल बार कोड का चलन हैं ऐसे में आमतौर पर आपने भी बार कोड को देखा ही होगा, लेकिन सोच है कभी आखिर क्या हैं इसके पीछे का सीक्रेट।
पैकेट पर बार कोड
आपको अक्सर खाने पीने या इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी सभी चीजों पर बार कोड दिख जाएगा, शॉप वाला स्कैन करता हैं और चंद मिनटों में आपका बिल बन जाता हैं।
बढ़ता चलन
बार कोड का इतना चलन हो गया है कि अब टिकट से लेकर पैमेंट तक सब चंद मिनटों में स्कैन करते हो जाता हैं।
चौकोर आकार
आमतौर पर इस तरह के बार कोड चौकोर या वर्गाकार के आकार में होते हैं।
कम्प्यूटराइज्ड
बार कोड एक कम्प्यूटराइज्ड सूचना के द्वारा चलता हैं। कोड में ब्लैक एंड व्हाइट दिखने वाली लाइनों में सूचना होती हैं।
डेटा स्टोर
बार कोड के अंतर्गत डेटा स्टोर होता हैं जिसे रेड किस्म की लाइट से पढ़ा जाता हैं।
डिटेल्स
बार कोड में प्रोडक्ट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती हैं। जिसे स्कैन करके पढ़ा जा सकता हैं।
सहूलियत
बार कोड के कारण कंपनियों को काफी सहूलियत होती हैं , कोड के जरिए कंपनियों को प्रोडक्स से जुड़ा सारा डेटा मिल जाता हैं।
Statue Of Unity से जुड़ी खास बातें जानें
Read More