CCC क्या है? जानें कोर्स के बारें में सारी डिटेल्स।
By Gaurav Kumar
01, Aug 2022 04:41 PM
jagranjosh.com
सीसीसी का फुल फॉर्म Course on Computer Concepts होता है।
कंप्यूटर अवधारणा पर आधारित इस कोर्स को तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करना है।
सीसीसी कोर्स गवर्नमेंट सर्टिफाई कोर्स है। जो गवर्नमेंट जॉब के लिए मान्यता प्राप्त है।
ट्रिपल सी ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन कराने का अधिकार नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्रस्तावित संस्थानों के पास ही है।
जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर कोर्स का रूचि रखते हैं वह सीसीसी कोर्स कर सकते है इसके लिए किसी विशेष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कि जरुरत नहीं है।
इस कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। कोर्स की अवधि 3 महीने की&है इसमें आपको 80 घंटे पढ़ाया जाता है।
CCC कोर्स का एग्जाम ऑनलाइन होता है इसमें 100 प्रश्नों होते है&और 90 मिनटों का समय दिया जाता है।
CCC कोर्स फ़ीस केवल 500 रुपए &है यदि डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं तो वर्ना इंस्टिट्यूट को&ट्यूशन फीस देनी पड़ती &हैं।
Read More
जानें, अग्निपथ योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स।
Read More