मोबाइल का पूरा नाम क्या है?


By Mahima Sharan30, Mar 2025 12:27 PMjagranjosh.com

मोबाइल फोन का इस्तेमाल

मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा है। आज के समय में हम मोबाइल फोन पर इस हद तक निर्भर हो चुके हैं, कि राशन का सामान मंगवाना हो, कपड़े, जूते या फिर कुछ भी हो। सभी चीज फोन के एक क्लिक से हमारे दरवाजे पर पहुंच जाती है।

हर कोई है मोबाइल का दीवाना

आज मोबाइल फोन का क्रेज किसी एक जनरेशन पर नहीं पड़ा है। दुनिया के 90 प्रतिशत आबादी फोन एडिक्ट हो चुकी है। छोटे बच्चे से लेकर, युवा, जवान और यहां तक की बूढ़े-बुजुर्ग भी अपना सबसे ज्यादा समय फोन पर ही व्यतीत करते हैं।

मोबाइल का पूरा नाम

हालांकि फोन के आदी तो हम सभी बन चुके हैं, लेकिन क्या आपको मोबाइल (Mobile) का पूरा नाम पता है। हम आपसे शर्त लगा सकते हैं कि 99 प्रतिशत लोग इसका सही जवाब नहीं जानते होंगे। क्या आप इस शर्त को स्वीकार कर सकते हैं। वैसे आपके लिए हम अगली स्लाइड में इसका जवाब लेकर आए हैं।

यह रहा आपका जवाब

बता दें कि मोबाइल फोन का फुल फॉर्म (Modified Operation Byte Integration limited energy) है। 'मोबाइल' शब्द का प्रयोग हमारे दैनिक जीवन के कई पहलुओं में किया जाता है, जिसमें मोबाइल फोन, मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल घर शामिल हैं, लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

कहा से आया नाम?

शब्द 'मोबाइल' ऑटोमोबाइल उद्योग से आया है और इसका उपयोग विशेष प्रकार के मोटर चालित वाहनों के नाम के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, स्नोमोबाइल, ब्लडमोबाइल, बुकमोबाइल, क्लबमोबाइल और जैज़मोबाइल।

मोबाइल फोन का इतिहास

1973 में, मोटोरोला ने पहला हैंडहेल्ड मोबाइल फोन बनाया, लेकिन यह अभी भी एक प्रोटोटाइप था। फिर 1983 में, मोटोरोला डायनाटैक 8000x को 10 साल और 100 मिलियन डॉलर के विकास लागत के बाद बाजार में उतारा गया।

आज हम अपने सभी कार्यों के लिए पूर्ण रूप से मोबाइल फोन पर निर्भर है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

कितना होशियार है आपका बच्चा? ऐसे लगाएं पता