आपके स्क्रीन पर दिखने वाले Error 404 का क्या है लॉजिक?
By Mahima Sharan19, Jun 2024 05:59 PMjagranjosh.com
स्क्रीन पर दिखने वाला Error 404
हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि जब हम इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं, तब स्क्रीन पर Error 404 लिखा आता हैं। यह देखने के बाद अक्सर आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा कि आखिर इसका मतलब क्या है?
Error 404 कब आता है?
Error 404 एक HTTP स्टेटस कोड है और जब वेब सर्वर इस कोड को आपकी स्क्रीन पर भेजता है, तो इसका मतलब है कि रिजल्ट उपलब्ध नहीं है। लेकिन यह क्यों भेजा जाता है?
वेबपेज न मिलना
जब भी कोई यूजर इंटरनेट पर कुछ सर्च करता है और जब वेब सर्वर उस URL पर कोई रिसोर्स यानी वेबपेज नहीं ढूंढ पाता है तो यह Error Code आपकी स्क्रीन पर दिखाई देता है।
इसके पीछे क्या कारण हैं?
यह Error Code आपको तब दिखाई देता है जब आप कोई ऐसा पेज खोलने की कोशिश करते हैं जिसे हटा दिया गया हो। या फिर आप जिस URL को सर्च कर रहे हैं उसका नाम टाइप करते समय आपसे कोई गलती हो गई हो।
खराब सर्वर
इसके अलावा Error 404 आने के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि आप जिस वेबपेज को खोलने की कोशिश कर रहे हैं उसका सर्वर काम नहीं कर रहा हो।
404 ही क्यों?
इसका आज तक कोई सटीक जवाब नहीं मिल पाया है, लेकिन इस नंबर के पीछे आपको कई थ्योरी मिल जाएंगी।
Error 404 का दिखने का यह है कारण। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
क्यों मनाया जाता है नेशनल रीडिंग डे? जानें किताब पढ़ने के फायदे