WhatsApp का यह रिंग फीचर है बड़ा कमाल, फ्री में AI से होगी बात
By Mahima Sharan22, Aug 2024 09:57 AMjagranjosh.com
क्यों दिखता है ब्लू रिंग
आपने देखा होगा कि हाल ही में WhatsApp पर एक नया ब्लू रिंग दिखने लगा है। यह WhatsApp का नया AI फीचर है। इस फीचर की मदद से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
क्या है एआई का नया फीचर
इस फीचर को WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने बनाया है और इसे यूजर की मदद के लिए बनाया गया है। WhatsApp का यह रिंग फीचर बहुत काम का है। यह आपकी डेली लाइफ में बहुत काम आ सकता है।
यहां मिलेगी सारी जानकारी
अगर आपको किसी भी चीज के बारे में जानना है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इमेज भी सकते हैं बनवा
WhatsApp का यह Meta AI फीचर सिर्फ WhatsApp पर ही नहीं है, बल्कि इसे Instagram और Facebook पर भी रोलआउट किया गया है। यह एक चैटबॉट फीचर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है।
कैसे करता काम करता है?
आप किसी भी चैट में इस ब्लू रिंग को टैग करके मेटा एआई से बात कर सकते हैं। आपको बस अपने शब्द टाइप करने होंगे या माइक पर क्लिक करके बोलना होगा।
इस फीचर के क्या फायदे हैं?
आपको किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर बहुत आसान है, आपको बस अपना सवाल पूछना है।
एआई का यह फीचर वाकई बहुत कमाल का है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
कैब में अकेले ट्रैवल करने वाली लड़कियां ऐसे रखें खुद को सुरक्षित