GK: भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहां चली थी?


By Priyanka Pal06, Mar 2024 01:24 PMjagranjosh.com

मेट्रो ट्रेन

देश में आज जहां हर जगह मेट्रो से लोग दौड़ भाग कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले मेट्रो कहां और कब दौड़ी थी? आगे जानिए कहां से चली थी देश की पहली आजाद मेट्रो।

देश की पहली मेट्रो

भारत में सबसे पुरानी मेट्रो रेल के तौर पर कोलकाता मेट्रो को जाना जाता है। आजाद भारत की पहली मेट्रो का गौरव कोलकाता को प्राप्त हुआ था। इसकी शुरुआत 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में हुआ।

सबसे पुरानी सर्विस

भारत में सबसे पुरानी और पहली मेट्रो सर्विस, कोलकाता मेट्रो सर्विस है। इसकी शुरूआत 1984 में हुयी। दिल्ली से 18 साल पहले कोलकाता में मेट्रो का उदय हुआ।

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन एक तरह से देश में मेट्रो रेल सेवा की पहचान बनी थी। जो लोग मानते हैं कि देश में पहली मेट्रो दिल्ली में चलाई गई वे गलत हैं।

योजना

कोलकाता मेट्रो रेल 1971 में तैयार की गई थी। मेट्रो रेल, कोलकाता के अनुसार, 1971 में जन द्रुत परिवहन प्रणाली के निर्माण हेतु महायोजना तैयार की गई।

आजाद भारत की पहली मेट्रो

24 अक्‍टूबर 1984 को भारत की प्रथम मेट्रो के रूप में मेट्रो रेलवे कोलकाता की शुरूआत हुई। 3.4 किमी. के विस्‍तार पर एस्‍प्‍लानेड से नेताजी भवन तक वाणिज्‍यिक सेवा का शुभारंभ हुआ।

दिल्ली मेट्रो

29 दिसंबर 2010 को मेट्रो रेलवे को क्षेत्रीय रेलवे का दर्जा प्राप्त हुआ। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के नक्शेकदम पर चलते हुए, DMRC ने 24 दिसंबर 2002 को अपनी रफ्तार शुरू की।

नेटवर्क

आज के समय में दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बन गया है। दिल्ली मेट्रो का विस्तार, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, बहादुरगढ़ और वल्लभगढ़ तक करीब 350 किलोमीटर लंबे नेटवर्क में फैल चुका है।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

इंसानों से ज्यादा जिंदगी जीते हैं ये 10 जानवर