By Priyanka Pal01, Jul 2024 06:39 PMjagranjosh.com
सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री एक प्रतिष्ठित और हाई सैलरी वाली नौकरी है, इसमें आप अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
आडिटर
कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच करना, ऑडिट रिपोर्ट तैयार करना इसमें शामिल होता है। इसमें सैलरी एक्सपीरियंस और कंपनी के हिसाब से बदलती है।
फाइनेंशियल एडवाइजर
व्यक्तियों और कंपनियों को निवेश, टैक्स प्लानिंग और फाइनेंस में आप हेल्प कर सकते हैं। इसमें भी आप सबसे ज्यादा सैलरी कमा सकते हैं।
टैक्स कंसल्टेंट
टैक्स रिटर्न फाइल करना, टैक्स प्लानिंग और टैक्स बचत पर आप सलाह दे सकते हैं। इसके लिए टैक्स कानूनों की गहरी समझ का होना बहुत जरूरी है।
बैंकिंग एंड फाइनेंस
बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न वित्तीय सेवाएं करना इसमें शामिल होता है। इसके लिए आपके अंदर बैंकिंग प्रक्रियाओं का ज्ञान, ग्राहक सेवा कौशल होना जरूरी है।
मैनेजमेंट कंसल्टेंट
आप इस फील्ड में कंपनियों को उनकी व्यावसायिक प्रक्रियाओं में सुधार करने की सलाह दे सकते हैं। इसका सैलरी पैकेज पूरी तरह आपके एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है।
टीचर
संबंधित विषयों के टीचर और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में पढ़ा सकते हैं। सरकारी कॉलेज में आपका सैलरी पैकेज आपकी लाइफ सेट कर सकता है।
ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।