By Mahima Sharan18, Feb 2025 12:49 PMjagranjosh.com
कौड़ियों के दाम मिलते हैं पेट्रोल
गाड़ियों को चलाने के लिए पेट्रोल बेहद ही जरूरी है, लेकिन समय के साथ पेट्रोल का दाम आसमान छू रहा है। यह दाम आम लोगों की कमर तोड़ रहा है। हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश मौजूद है, जहां पेट्रोल कौड़ियों के दाम मिलते हैं।
ईरान
ईरान में सबसे कम कीमत पर पेट्रोल मिलती है। बता दें कि यहां औसत कीमत 0.029 डॉलर (1.74 रुपए प्रति लीटर) है।
लीबिया
इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर लीबिया देश है। जहां पेट्रोल मात्र 0.031 डॉलर (2.61 रुपए) प्रति लीटर मिलती है।
वेनेजुएला
वहीं, तीसरे स्थान पर वेनेजुएला आता है। यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 0.030 डॉलर (3.04 रुपए) है।
इजिप्ट
इजिप्ट न केवल घूमने-फिरने के लिए शानदार देश है, बल्कि यहां पेट्रोल भी सस्ते दाम में उपलब्ध है। यहां पेट्रोल की औसत कीमत 0.337 डॉलर (29.31 रुपए) प्रति लीटर है।
अल्जीरिया
इस देश का नाम को आपने काफी सुना होगा और यहां पेट्रोल केवल 0.339 डॉलर (29.49 रुपए) प्रति लीटर मिलता है।
कुवैत
कुवैत में पेट्रोल की औसत कीमत 0.340 डॉलर (29.58 रुपए) प्रति लीटर है।
इन देशों में पेट्रोल की कीमत बहुत ही कम है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ