ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद कड़वा लगता है?


By Mahima Sharan10, Apr 2025 03:51 PMjagranjosh.com

फलों के प्रकार

दुनिया भर में तरह-तरह के फल पाए जाते हैं। सभी अपने रंग, रूप, आकार और स्वाद से बहुत ही अलग होते हैं।

फलों की विशेषताएं

वैसे तो सभी फल एक दूसरे से अलग होते हैं, लेकिन इनमें एक चीज बेहद ही आम होती है वो है इनका खट्टा-मिट्ठा होगा।

फलों की समानताएं

हम सभी जानते हैं कि कोई भी फल कच्चे होते हैं, तो खट्टे और पक जाने पर मिट्ठे बन जाते हैं, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे फल के बारे में सुना है, जो खट्टे होने पर मीठे और पक जाने पर खट्टे हो जाते हैं?

कितने समय में पकता है

सबसे रोचक बात यह है कि इस फल को पकने में कम से कम 1 साल लगता है। उस दौरान ये फल कच्चे और मीठे रहते हैं।

यह रहा फल

बता दें हम किसी और फल की नहीं बल्कि पाइनएप्पल की बात कर रहे हैं। यह फल फल केवल तब तक ही मीठे लगते हैं, जब-तक कच्चे होते हैं।

विटामिन सी

इस फल का स्वाद खट्टा मीठा होता है, जो विटामिन सी की कमियों को पूरा करता है।

क्या आपको इस बारे में जानकारी थी? शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

PM Internship Scheme: हर महीने 5 हजार रुपये मिलेगा स्टाइपेंड