बेटी होने पर सरकार किस योजना के तहत पैसे देती है?


By Mahima Sharan07, Apr 2025 03:31 PMjagranjosh.com

बेटियों के लिए सरकारी योजनाएं

बेटियों के जन्म के लिए माता-पिता और परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार लगातार पहल कर रही है और इन्हीं में से एक पहल है सरकारी योजनाएं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना और समाज में लड़कियों की संख्या को बढ़ाना है। आज हम आपको बताएंगे कि बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य की सरकार कौन सी योजना के तरह कितने पैसे मुहैया करवा रही है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना

मध्य प्रदेश की सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना के तहत सरकार बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। इसमें इंस्टॉलमेंट पर बेटियों को  1 लाख 43 हजार दिए जाएंगे। कक्षा 6 में 2 हजार रुपये, 9वीं में 4 हजार रुपये, 11वीं और 12वीं में 6-6 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

हमारी कन्या हमारा अभिमान

उत्तराखंड सरकार बेटियों को सामाजिक और आर्थिक स्थिरता पहुंचाने के लिए हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना चला रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है।

माझी कन्या भाग्यश्री योजना

महाराष्ट्र सरकार की ओर से माझी कन्या भाग्यश्री योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य लड़कियों की संख्या को बढ़ाना और वक्त आने पर उन्हें आर्थिक सुविधा प्रदान कराना है। हालांकि योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्त पूरी करनी होगी, जिसके बाद सरकार 50 हजार रुपए देती है।

‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना

हरियाणा सरकार भी राज्य की बेटियों के हित में योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार बेटियों के जन्म पर 21,000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान कराती है। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है।

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना

बेटियों के कल्याण के लिए बिहार सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना चला रही है। इस योजना के तहत बेटी की जन्म पर सरकार यूको और आईडीबीआई बैंक में 2 हजार रुपये जमा करती है और जब बच्ची 18 साल की हो जाती है, तो मैच्योरिटी का पैसा कन्याओं के खाते में भेज दिया जाता है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री राजश्री योजना चला रही है, ताकि बेटियों को आर्थिक मदद मिल सकें। इस योजना के तरह बेटियों को 6 किस्तों में 50 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।

यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेटियों के लिए यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार बेटियों के जन्म पर उनके माता-पिता को 50 हजार का बॉन्ड देती है और जब लड़कियां 21 साल की हो जाती है, तो बॉन्ड मैच्योर होकर 2 लाख रुपये बेटियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

भारत सरकार इस तरह से बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित कर रही हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

साइकोलॉजी के अनुसार बुद्धिमान कैसे दिखें?