Distance vs. Regular: MBA की कौन सी डिग्री है बेहतर? जानिए
By Priyanka Pal16, Apr 2024 12:42 PMjagranjosh.com
MBA डिग्री
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यह डिग्री किसी भी प्रोफेशन में आपको आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकती है। चाहे डिस्टेंस हो या फिर रेगुलर डिग्री हो। डिस्टेंस और रेगुलर के अपने अलग फायदे होते हैं। आगे जानिए दोनों डिग्रियों के फायदे और नुकसान के बारे में।
रेगुलर फैकल्टी
स्टूडेंट रेगुलर एमबीए प्रोग्राम में, इन-पर्सलन लेक्चर, डिस्क्शन और ऑफिस टाइम में फैकल्टी मेंबर्स के साथ डायरेक्ट कॉन्टेक्ट रहते हैं।
डिस्टेंस
तो, वहीं दूसरी ओर डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम, प्रोफेसरों के साथ बातचीत के लिए ऑनलाइन कम्यूनिकेशन चैनलों पर निर्भर करते हैं, जिसमें इस लेवल की सुविधा नहीं मिल पाती है।
खर्च
डिस्टेंस एमबीए और रेगुलर एमबीए का जब भी आप सिलेक्शन करते हो तो आपको खर्चे में अलग - अलग एंगल दिखेगा। रेगुलर कोर्स आपको महंगा लगेगा जबकि डिस्टेंस एमबीए उससे कई गुना कम में किया जा सकता है।
करिकुलम
रेगुलर एमबीए प्रोग्राम एक स्ट्रक्चर्ड करिकुलम का पालन करता है। यह स्ट्रक्चर स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई के लिए एक क्लियर रोडमैप प्रदान करता है।
एक्सीपीरियंस
डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम अक्सर कोर्स में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देता है। जिससे स्टूडेंट्स को अपने सीखने के एक्सपीरिएंस और प्रगति को अपनी गति से अनुकूलित करने की अनुमति मिलती है।
नेटवर्किंंग
रेगुलर एमबीए करने से आप ऑफलाइन मोड में प्रोफेसरों, क्लासमेट्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के साथ आमने-सामने बातचीत करके जुड़ सकते हैं। यह एक नेटवर्क स्थापित करने में मदद करता है।
डिस्टेंस लर्निंग
डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम सीमित नेटवर्किंग मौके प्रदान कर सकते हैं, जो मुख्य रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और फोरम के माध्यम से वर्चुअल कनेक्शन पर निर्भर हैं।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।