ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में सुखाने से गीली हो जाती है?
By Mahima Sharan18, Mar 2025 02:33 PMjagranjosh.com
पुरानी कहावतें
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी की धूप में सुख गए। हालांकि यह बात काफी हद तक सच भी है और हमारे घरों में यह होता भी है।
धूप
हालांकि यह बात तो बिल्कुल सच है कि धूप में अच्छे से अच्छी चीजें भी सुख जाती है। इसलिए तो हम गिले कपड़ों को सुखाने के लिए उसे बाहर धूप में डालते हैं।
धूप में सुख जाती है हर चीज
घर पर पापड़ हो, चिप्स हो या धान धूप में सभी बेहतर तरीके से सुख जाते हैं। हालांकि शायद आपको यह जान कर हैरानी हो कि कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिसे धूप में भी कोई नहीं सुखा सकते हैं
ऐसी वस्तु जो धूप में हो जाती है गिली
कुछ वस्तु ऐसी है, जिसे अगर आप धूप में रखेंगे, तो वे सूखने की वजह और गीले हो जाएंगे। क्या आप दिमाग लगा सकते है कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं।
क्या आपके पास है जवाब
हम आपसे शर्त लगा सकते हैं कि 99 प्रतिशत लोगों को इसका जवाब नहीं मालूम होगा। अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो हम आपको इसका जवाब देंगे।
ये रहा जवाब
दरअसल हम घी और मोमबत्ती की बात कर रहे हैं। जब आप जमें हुए घी और मोम को धूप में रख देंगे, तब सूखने की वजह सूरज की गर्मी से पिघल कर गीले हो जाएंगे।
क्या आपने पहले कभी इस विषय के बारे में सोचा था। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ